scorecardresearch

ज्ञानवापी मामले पर हो रही बयानबाजी, आरिफ मोहम्मद ने कोर्ट पर जताया भरोसा तो मोरारी बापू ने शिवलिंग मिलने पर जताई खुशी

ज्ञानवापी मामले पर बयानबाजी भी खूब हो रही है. ज्ञानवापी मामले को लेकर केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद ने न्यायपालिका पर विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि फैसले से पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है. उधर, कथावाचक मोरारी बापू ने कहा कि शिवलिंग मिलने से पूरा देश खुश है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज नेक हा कि भड़काऊ भाषण में ओवैसी का गोल्ड मेडल बनता है. देखिए देश-दुनिया की खबरें

There is also a lot of rhetoric on the Gyanvapi issue. Kerala Governor Arif Mohammed expressed confidence in the judiciary regarding the Gyanvapi case. He said that it is not right to say anything before the verdict. On the other hand, the narrator Morari Bapu said that the whole country is happy with the Shivling. Haryana Home Minister Anil Vij said that Owaisi's gold medal is made in his provocative speech. Watch the news of the country and the world