दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। बिहार में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक होगी, जिसमें सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है। तेजस्वी ने दलितों के लिए यादव समुदाय से अपील की और कहा कि दलितों को सम्मान देना चाहिए। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस की बैठक पर विपक्ष ने निशाना साधा है।