scorecardresearch

अमेरिका के सांसद लिंडसे ग्राहम के बयान पर भड़का रूस, बयान में सांसद ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने की बात कही

यूक्रेन और रूस के बीच लगातार चल रहे हमले के बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने Volnovakha के पास एक और रूसी ​​Su-25 विमान मार गिराया गया है. वहीं यूक्रेन-रूस के मुद्दे पर ब्रसेल्स में NATO की बैठक शुरू हो चुकी है, जिसमें संगठन के विदेश मंत्री और महासचिव भी मौजूद हैं. इस समय अमेरिका के सांसद लिंडसे ग्राहम के बयान पर रूस भड़का हुआ है. बयान में सांसद ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को मारने की बात कही है. रूसी दूतावास ने बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि Lindsey Graham  की पुतिन की कत्ल करने की बात अपराध है. अमेरिका ने रूस को बड़ा ऑफर दिया है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूसी सेना यूक्रेन में जारी युद्ध को समाप्त कर देती है, तो उन पर लगे प्रतिबंधों को हटाया जा सकता है.

Ukraine has claimed that it has shot down another Russian Su-25 aircraft near Volnovakha, amid the ongoing attack between Ukraine and Russia. At the same time, a meeting of NATO has started in Brussels on the issue of Ukraine-Russia, in which the Foreign Minister and Secretary General of the organization are also present.