scorecardresearch

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 13वां दिन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के प्रयास जारी

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 13वां दिन है. इस बीच रूस के हमले लगातार जारी हैं. दोनों देशों के बीच हुई तीसरे दौर की बातचीत में युद्ध रोकने पर कोई बात नहीं बनी. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के प्रयास जारी हैं. जाइतोमिर में यूक्रेन के तेल डिपो पर रूस ने मिसाइल से हमला किया. वहीं यूक्रेन ने भी पलटवार का दावा किया. कीव, चेर्निहाइव, सुमी और मारियुपोल में रूस ने युद्ध विराम की घोषणा की. देखें बड़ी खबरें.

Today is the 13th day of the war between Ukraine and Russia. After several rounds of negotiations, the talks between the two countries have been unfruitful. Efforts for peace are going on at the international level. Watch the video to know more.