scorecardresearch

Russia Ukraine War News Updates: अमेरिकी राष्‍ट्रपति Joe Biden ने यूक्रेन में अपनी सेना भेजने से किया इनकार, देखें

Russia Ukraine War Latest News Updates: यूक्रेन पर हमले को लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की निंदा की है लेकिन यूक्रेन में अपनी सेना भेजने से इनकार किया है. बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ हैं. वहीं, पुतिन से 25 मिनट की वार्ता में पीएम मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया. इस बातचीत से पहले पीएम ने एक हाई लेवल मीटिंग भी की. उस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बीच ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने पुतिन को तानाशाह बताया है. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

After Russian forces attacked Ukraine, US President Joe Biden denied sending US troops to Ukraine. In a telephonic conversation with President Vladimir Putin, PM Modi raised concerns about the safety of Indian nationals in Ukraine. Watch this video for more such updates.