scorecardresearch

Zaporizhzhia Nuclear Power Plant: रूसी हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग, बढ़ा रेडिएशन फैलने का खतरा

Zaporizhzhia Nuclear Power Plant Attack:रूस और यूक्रेन की इस लड़ाई में यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं. रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 9वां दिन है. इस बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूसी हमले के बाद यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र जेपोरीजिया न्यूक्लियर प्लांट (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) में आग लग गई है. यूक्रेन ने रूस से हमले रोकेने की अपील की है और दावा किया है कि अगर ब्लास्ट हुआ तो चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ा खतरा होगा. न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने US प्रेसिडेंट जो बाइडेन से बात की है. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.

Today is the ninth day of Russia's invasion of Ukraine. As per the latest reports, a fire has broken out in Europe's biggest nuclear power plant in Ukraine after Russian attack. Watch this video for more such updates.