रूस के खिलाफ यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की है. यूक्रेन ने नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार बताया है. यूक्रेन ने ICG से जल्द सुनवाई की अपील की है और कहा कि रूस को हमले बंद करने का आदेश दें. अंतर्राष्ट्रीय जूडो महासंघ ने भी पुतिन के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए IJF के अध्यक्ष और राजदूत के पद से पुतिन को निलंबित कर दिया है. वहीं डेनमार्क और आयरलैंड के बाद बेल्जियम ने भी रूस के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. देखें बड़ी खबरें.
Ukraine has filed a petition in the International Court against Russia. Ukraine has blamed Russia for the massacre. Ukraine has appealed to the ICG for an early hearing and ordered Russia to stop the attacks. The International Judo Federation has also suspended Putin from the post of President and Ambassador of IJF. Watch the video to know more about the story.