scorecardresearch

पीएम की सुरक्षा चूक मामले में SC ने कमेटी के गठन का किया एलान, रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा करेंगी अगुवाई

पीएम की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी के गठन का एलान किया है. रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा इस कमेटी की अगुवाई करेंगी. पंजाब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को आदेश देते हुए शीर्ष अदालत ने कहा है कि कमेटी को सारे दस्तावेज सौंपेंगे. कमेटी में 5 सदस्य होंगे. जस्टिस मल्होत्रा के साथ एनआईए के डीजी, चंडीगढ़ के आईजी , पंजाब के एडीजीपी सुरक्षा और पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल शामिल हैं.

The Supreme Court has announced the formation of a committee in the PM's security lapse case. Retired Judge Indu Malhotra will head this committee.