scorecardresearch

दिल्ली में आज से खुलेंगे स्‍कूल, लगातार कम हो रहा कोरोना का खतरा

देश में कोरोना का खतरा अब कम होने लगा है. इसी को देखते हुए आज दिल्ली, यूपी सेमत देश के कई राज्यों में स्कूल खुल जाएंगे. 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं नियमित होंगी. वहीं, 14 फरवरी से नर्सरी से आगे की कक्षाएं खुलेंगे. 100 फीसदी क्षमता के साथ आज से दिल्ली में खुलेंगे निजी और सरकारी संस्थान. जिम, स्पा और रेस्टरेंट पर लगे प्रतिबंध भी हटे.

The danger of corona in the country is now decreasing. In view of this, today schools will be opened in many states of the country like Delhi, UP. Classes from 9th to 12th will be regular. At the same time, classes from nursery onwards will open from February 14.