संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा में कार्रवाई शुरु हो गई है. विपक्ष की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए आज वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगी. इस पर दोपहर के भोजन के बाद सदन में चर्चा हो सकती है. बजट सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय में हो रहा है.
The second phase of the budget session has begun in Parliament. Action has started in Lok Sabha and Rajya Sabha. There is a preparation from the opposition to surround the government on issues like inflation and unemployment. Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the budget for the financial year 2022-23 for Jammu and Kashmir today. This can be discussed in the House after lunch. The second phase of the budget session is happening at such a time.