scorecardresearch

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू, 613 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है. 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सभी पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. सातवें चरण के मतदान में 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे. 613 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

The seventh and final phase of polling has started in Uttar Pradesh. Voting is going on in 54 assembly seats in 9 districts. The results of the elections of all the five states will come on March 10. More than 2 crore voters will cast their votes in the seventh phase of polling. The fate of 613 candidates will be decided. Voting will be held from 7 am to 6 pm.