देशभर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इस बार शनिवार को मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव विशेष संयोग माना जा रहा है, क्योंकि 57 साल बाद शनि पंचग्रह योग बन रहा है। अयोध्या, वाराणसी, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद समेत कई शहरों में भव्य शोभायात्राएं निकाली गई हैं।