जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और गुलमर्ग में भी ताजा बर्फबारी से चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर छाई. लाहौल स्पीति में लेह मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमी बर्फ. सीमा सड़क संगठन ने सफाई का काम शुरू किया. श्रीनगर घाटी में जोरदार बारिश के बाद बदला मौसम. तापमान में दर्ज की गई भारी गिरावट. देहरादून के कई इलाकों में बारिश जारी. तापमान में दर्ज की गिरावट. हरियाणा के कई इलाकों में बदला मौसम. करनाल में बारिश हुई.