scorecardresearch

Supreme Court ने NTA को NEET का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करने का दिया निर्देश, देखें आज की बड़ी खबरें

नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने NTA को रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिया है. अदालत ने NTA को निर्देश दिया कि वह सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करे. मार्क्स सेंटरवाइज और सिटीवाइज होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट की खास हिदायत दी है कि रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए.

In This Video, Supreme Court has given a big order in the NEET case. The court has directed NTA to upload the results on the website. The court directed NTA to upload the results of all the candidates on the website by 12 noon on Saturday.