scorecardresearch

वायु प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट के तल्ख तेवर, केंद्र समेत राज्य सरकारों को कड़ी फटकार

वायु प्रदूषण मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र समेत राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही दिवाली में हुई आतिशबाजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीधा सवाल पूछा है कि प्रतिबंध के बावजूद कैसे फूटे पटाखे? प्रदूषण में पराली को लेकर दिल्ली सरकार की दलील पर कोर्ट ने सख्त एतराज जताया. CJI ने कहा- सभी को सिर्फ अपने चुनावी अभियानों से है मतलब. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हर साल दिल्ली का दम घुटने पर कदम उठाने को अदालत मजबूर होती है. सरकारों से पूछा- सालभर क्या करते हैं. दिल्ली में पुराने वाहनों को बैन करने पर भी कोर्ट ने फटकार लगाई. कोर्ट ने पूछा कि- नियम लागू करने में कितना समय लगेगा?

The Supreme Court has strongly reprimanded the Delhi and Center governments during the hearing of the air pollution case. The court strongly objected to the plea of ​​the Delhi government regarding the stubble in pollution. CJI said- Everyone is concerned only with their election campaigns. The Supreme Court asked the governments - what do they do throughout the year? The court also reprimanded for banning old vehicles in Delhi. The court asked - how long will it take to implement the rule?