जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. अदालत ने सरकार से हलफनामा मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान तीखी बहस हुई. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि-खास समुदाय को टारगेट किया गया. वकील दुष्यंत दवे ने दलील देते हुए कहा कि दोपहर 2 बजे की जगह 9 बजे तोड़फोड़ शुरू की गई. कोर्ट के आदेश के बाद बुलडोजर नहीं रुका. दुष्यंत दवे ने बीजेपी अध्यक्ष के पत्र पर एमसीडी के एक्शन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, बुलडोजर चलाने से पहले नोटिस नहीं दिया गया. एमसीडी की कार्रवाई पर दुष्यंत दवे ने सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली में 1731 अनधिकृत कॉलोनी हैं, नगर निगम ने सिर्फ एक कॉलोनी में घर तबाह किये. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.
In Jahangirpuri, the Supreme Court stays the action of bulldozers for two weeks. The court has sought an affidavit from the government. A heated argument ensued during the hearing in the Supreme Court. Watch the video to know more.