scorecardresearch

Supreme Court ने वाराणसी जिला जज को ट्रांसफर किया Gyanvapi Mosque केस

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. वाराणसी में जिला जज मामले की सुनवाई करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को ज्ञानवापी केस ट्रांसफर किया. 8 हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू रहेगा.17 मई की सुनवाई के दौरान दिए गए निर्देश 8 हफ्ते तक प्रभावी रहेंगे. 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कही तीन बड़ी बातें थी. शिवलिंग के दावे की जगह को सुरक्षित किया जाए, मुस्लिमों को नमाज पढ़ने से ना रोका जाए और सिर्फ 20 लोगों के नमाज पढ़ने का ऑर्डर अब लागू नहीं रहेगा. गर्मियों की छुट्टियों के बाद जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने वजू के लिए DM से वैकल्पिक इंतजाम करने का निर्देश दिया. वजू की जगह सील होने की वजह से मुस्लिम पक्ष के वकील ने उठाया सवाल था.

The Supreme Court has given a big order in the Gyanvapi case. The district judge in Varanasi will hear the case. The Supreme Court transferred the Gyanvapi case to the District Judge. The interim order of the Supreme Court will remain in force for 8 weeks. The directions given during the hearing on May 17 will be effective for 8 weeks.