scorecardresearch

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- हिंदूत्व पर राजनीति कर रही है भाजपा

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे पार्टियों में उथल-पुथल का दौर है. बीजेपी छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. लखनऊ में अखिलेश की मौजूदगी में अपने 11 विधायकों और समर्थकों के साथ थामा सपा का दामन थामा. पार्टी बदलने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य सीएम योगी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, "यूपी में चुनावी जीत के बाद मुझे या केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने की थी तैयारी लेकिन तभी गोरखपुर के बाबा स्काई लैब की तरह अवतरित हो गए." स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि, "बीजेपी हिंदू कार्ड पर चुनाव जीतने का दावा करती है, लेकिन पिछड़ों को हिंदू नहीं मानती हिंदू."

As the assembly elections are approaching, there is a period of turmoil in the parties. Swami Prasad Maurya, who left the BJP, has joined the Samajwadi Party. In the presence of Akhilesh in Lucknow, he joined the SP with his 11 MLAs and supporters. After changing the party, Swami Prasad Maurya lashed out at CM Yogi. He said that, "After the election victory in UP, preparations were made to make me or Keshav Prasad Maurya the CM, but then Baba of Gorakhpur appeared like a sky lab." Swami Prasad Maurya alleged that, "BJP claims to win elections on Hindu card, but Hindus do not consider backwards to be Hindus."