scorecardresearch

Today Top News: Tirupati Mandir के प्रसाद में Fish Oil और Animal Fat की मिलावट की बात सामने आने पर अलर्ट हुए देश के मंदिर, शुद्धता को लेकर की जाने लगी जांच

Today Top News: तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Mandir) के प्रसाद में फिश ऑयल और एनिमल फैट की मिलावट की बात सामने आने पर देश के मंदिर अलर्ट हो गए हैं. प्रसाद की शुद्धता को लेकर जांच की जाने लगी है. काशी विश्वनाथ मंदिर के लड्डू को लेकर मंदिर समिति के अधिकारियों ने ताबड़तोड़ निरीक्षण शुरू कर दिया है. जीएनटी एक्सप्रेस में देखिए और भी खबरें.