7 अक्टूबर से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है.नवरात्रि के पांचवें दिन माता स्कंदमाता की पूजा- अर्चना की जाती है. मां अपने भक्तों पर पुत्र के समान स्नेह लुटाती हैं. मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. मां का स्मरण करने से ही असंभव कार्य संभव हो जाते हैं. देखें GNT एक्सप्रेस
The holy festival of Navratri has started on 7th October. The festival of Navratri is celebrated with great pomp for nine days. Maa Skandmata is worshiped on the fourth day of Navratri. Worshiping the Maa Skandmata destroys negative forces. Impossible tasks become possible only by remembering the mother. Watch the video to know more.