Today Top News: आज देशभर में गीता जयंती मनाई जा रही है. आज ही के दिन श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. मध्य प्रदेश में गीता पाठ करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. बता दें कि भोपाल में 5 हजार आचार्यों ने सीएम की मौजूदगी में सामूहिक गीता पाठ किया गया. पांच हजार से ज्यादा आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय 'कर्म योग' का सस्वर पाठ किया. करीब 9 मिनट तक पाठ चला.