अंतरिक्ष में दिखेगा भारत का दम. आज ISRO लॉन्च करेगा ओशनसैट-3 सैटेलाइट. आज 11 बजकर 56 मिनट पर लॉन्च होगी सैटेलाइट. PSLV-C54 रॉकेट से की जाएगी लॉन्चिंग. ये 1000 किलोग्राम के वजन की सैटेलाइट है. जिसकी मदद से सी सरफेस टेंपरेचर को नापा जा सकेगा. ओशनसैट-3 के अलावा भूटानसैट की भी होगी लॉन्चिंग. ये भारत और भूटान की ज्वाइंट सैटेलाइट है. जिसमें रिमोट सेंसिंग कैमरा लगे हैं. ओशनसैट-3 सैटेलाइट को अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट-6 मिला नामISRO ने किया नामकरण.
India's power will be seen in space. ISRO will launch Oceansat-3 satellite today. Today the satellite will be launched at 11.56 am. Launching will be done with PSLV-C54 rocket. This is a satellite weighing 1000 kg.