scorecardresearch

आज 'शाह' का अरुणाचल प्रदेश दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश जाएंगे. गृह मंत्री 'बड़ा खाना' में जवानों के साथ भोजन करेंगे. वहां पहुंचकर गृह मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे. सुबह करीब 11 बजे अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में 'स्वर्ण जयंती समारोह' में शामिल होंगे. दोपहर करीब 3 बजे लोहित जिले के परशुराम कुंड का दौरा करेंगे. रविवार को अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. नामसाई क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. 7 जून के बाद उत्तराखंड की राज्यसभा सदस्य की खाली हो रही सीट का चुनाव होना है. 7 जून से उत्तराखंड के बजट सत्र के दौरान ही चुनाव होंगे.

Home Minister Amit Shah will visit Arunachal Pradesh on a two-day visit from today. The Home Minister will have food with the soldiers in 'Bada Khana'. After reaching there, the Home Minister will take part in public programs. Will interact with Indo-Tibetan Border Police and Sashastra Seema Bal personnel along with inaugurating several development projects. Will attend the 'Golden Jubilee Celebrations' in Tirap district of Arunachal Pradesh at around 11 am. At around 3 pm, Lohit will visit Parshuram Kund in the district. Amit Shah will address a huge public meeting on Sunday. Namsai will lay the foundation stone for several development projects in the region. After June 7, the election of the vacant seat of the Rajya Sabha member of Uttarakhand is to be held. From June 7, elections will be held only during the budget session of Uttarakhand.