scorecardresearch

Today 100 Big News: आज चुनाव आयोग जारी करेगा लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान, देखिए सुबह की 100 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेड्यूल जारी करेगा चुनाव आयोग. 10 अप्रैल से 21 मई के बीच 7-8 चरणों में होगा मतदान. इलेक्शन के लिए चुनाव आयोग ने की पूरी तैयारी. चुनावी तैयारियों की मुख्य चुनाव आयुक्त और 2 नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ने की समीक्षा बैठक. 2 चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के बाद पहली बैठक में चुनाव की तारीखें हुईं फाइनल. चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी, आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा.

Election Commission will announce the dates of Lok Sabha elections today in a press conference at 3 pm. Voting will be held in 7-8 phases between April 10 and May 21. The Election Commission made complete preparations for the elections.