कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसेनिकों को रिहा कर दिया है, जिनमें 7 भारतीय दिल्ली पहुंच गए. साल 2022 में इन्हें कतर में गिरफ्तार किया गया था. 8 भारतीयों को जासूसी के आरोप में फांसी की सजा हुई थी. जिसके बाद भारत सरकार के डिप्लोमेटिक प्रयासों का असर दिखा. 7 भारतीयों की सकुशल वतन वापसी के फैसला का केंद्र ने स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम कतर के फैसले की सराहना करते हैं. वतन पहुंचकर पूर्व नौसैनिकों ने मोदी सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस पल के लिए 18 महीने का इंतजार किया. देखें सुबह की बड़ी खबरें.
Qatar has released eight former Indian Navy personnel who were detained in the Gulf country on alleged espionage charges, in a development welcomed by India. Watch the Video to Know More