पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात कर जानकारी दी, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कहा कि "आतंकियों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, आतंकियों की कमर तोड़कर रहेंगे।" सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए और पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भी विरोध जताया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।