COP-28 समिट में पीएम मोदी समेत 160 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. सभी नेताओं ने फैमिली फोटो के लिए एक पोज दिया. COP 28 के दौरान वैश्विक नेताओं से भी पीएम मोदी मिले. पीएम मोदी का द्विपक्षीय वार्ताओं का भी कार्यक्रम है. दुबई में एक INTERVIEW में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और UAE हरित और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने में भागीदार के रूप में खड़े हैं. दुबई में दिनभर व्यस्त कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी आज ही दिल्ली के लिए रवाना होंगे. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
Leaders of 160 countries including PM Modi are participating in the COP-28 summit. All the leaders posed for the family photo. PM Modi also met global leaders during COP 28. PM Modi also has a program of bilateral talks. Watch the Video to know more.