scorecardresearch

TOP 100 News: Swarved Mahamandir Dham में एक साथ 20 हजार लोग कर सकते हैं योग, देखें इस वक्त की बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 'स्वर्वेद महामंदिर धाम' का लोकार्पण किया. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम ने स्वर्वेद महामंदिर धाम के अंदर उसकी विशेषता को जाना. आपको बता दें कि स्वर्वेद का मतलब है ऐसा ज्ञान, जिससे आत्मा और परमात्मा का ज्ञान हो. इस मंदिर का निमार्ण भी इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 'स्वर्वेद महामंदिर धाम' वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहा में है और ये विश्व का सबसे बडा मेडिटेशन सेंटर है. इस मंदिर को 1000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यहां पर एक साथ 20 हजार लोग योग कर सकते हैं. 200 एकड़ के क्षेत्र में 7 मंजिला धाम तैयार किया गया है. इमारत में कमल के आकार के 9 गुंबद बनाए गए हैं. देखें इस वक्त की बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi today inaugurated 'Swarved Mahamandir Dham' in Varanasi. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath was also present with him. The PM learned about its specialties inside the Swarved Mahamandir Dham. Watch the Video to know more.