scorecardresearch

TOP 100 News: राज्यसभा में सर्वसम्मति से महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 214 वोट..देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

राज्यसभा में सर्वसम्मति से महिला आरक्षण बिल पास हो गया. पक्ष में पड़े 214 वोट. विरोध में एक भी मत नहीं. लोकसभा में पहले ही हो चुका है पारित. राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा महिला आरक्षण बिल. राष्ट्रपति की मुहर के साथ कानून बनेगा नारी शक्ति वंदन अधिनियम. राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के वक्त मौजूद थे पीएम मोदी. महिला सांसदों के साथ खिंचवाई तस्वीर- ट्वीट से 140 करोड़ देशवासियों को दी बधाई. बिल पास होने के बाद महिला सांसदो ने पीएम मोदी का किया अभिनंदन,मिठाई और गुलदस्ते के साथ स्वागत. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सभी सांसदों का किया अभिवादन. बीजेपी सांसदों ने लगाए भारत माता के जयकारे. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

Women's reservation bill passed in Rajya Sabha. Women's Reservation Bill will be sent to the President for approval. PM Modi was present in the Rajya Sabha during voting on the Women's Reservation Bill. Watch the video to know more.