देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस की धूम है. कर्तव्य पथ पर आजादी, सम्मान, शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का कदमताल दिखेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी. तीनों सेनाओं की सलामी लेंगी. 75वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति परचम लहराएगी. 15 महिला पायलट भी नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगी. परेड की शुरुआत को लेकर भी नई परंपरा का आगाज होगा. मिलिट्री बैंड से नहीं शंख और नगाड़े से होगी परेड की शुरुआत. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.
Today, the 75th Republic Day is celebrated across the country. President Draupadi Murmu will lead the Republic Day celebrations. 15 women pilots will also represent women's power. A new tradition will also begin regarding the beginning of the parade. The parade will start with conch shells and drums, not with the military band. Watch 100 big morning news.