उत्तरकाशी में 17 दिनों के संघर्ष के बाद सभी 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित निकाल लिया गया है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं. मजदूरों को चिन्यालीसौड़ के अस्पताल भेजा गया है. अस्पताल में सभी मजदूरों ने नाश्ता किया. सबकी सेहत सामान्य है. अस्पताल जाकर सीएम धामी ने मजदूरों का हाल जाना है और आर्थिक सहायता के रूप में एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा है. मेडिकल चेकअप के बाद मजदूरों को घर भेजा जाएगा. देहरादून और AIIMS प्रशासन को अलर्ट किया गया है. मजदूरों के रेस्क्यू में लगी टीमों के जवानों से सीएम धामी ने मुलाकात की है. सफल ऑपरेशन के लिए सीएम ने सभी को बधाई दी है. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.
After 17 days of struggle in Uttarkashi, all 41 laborers have been safely evacuated from the tunnel. All workers are safe. The workers have been sent to the hospital in Chinyalisaur. All the workers had breakfast in the hospital. Everyone's health is normal. CM Dhami visited the hospital to inquire about the condition of the workers and handed over a check of Rs 1 lakh each as financial assistance. Watch the Video to know more.