पूरे दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी है. कोहरे की वजह से सैकड़ों फ्लाइट प्रभावित हुई है और कई उड़ानें डायवर्ट की गई है. यात्रियों को हो रही है परेशानी. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह 50 मीटर के करीब विजिबिलिटी है. चारों तरफ धुंध छाया है. दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में करीब 250 मीटर विजिबिलिटी है. घने कोहरे की वजह से वाहन चालक हेडलाइट और पार्किंग लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. दिल्ली के सुब्रोतो पार्क में कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी है. कम विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट जाने वाले फ्लाईओवर के पास लगा जाम. गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 100 मीटर विजिबिलिटी है. बाइक चालकों को सावधानी बरतने की दी गई सलाह. देखें सुबह की बड़ी खबरें.
Dense fog is present in the entire Delhi-NCR. There is low visibility at Delhi airport. Hundreds of flights have been affected due to fog and many flights have been diverted. The reason for the fog at Delhi's IGI airport is visibility around 50 meters. Watch the Video to know more.