scorecardresearch

TOP 100 News: अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में कल से G-20 Summit की शुरुआत, देखें इस वक्त की 100 खबरें

G-20 समिट के लिए भारत तैयार है. तैयारियां पूरी कर ली गई है. व्यवस्था पर प्रधानमंत्री मोदी की नजर है. कल से G-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में शुरु होगा. दुल्हन की तरह सजी दिल्ली. सड़कों को कलाकृति, मूर्ति, फव्वारों और पौधों से सजाया गया. शहर में यातायात को कम करने के लिए उठाए गए हैं कई कदम. स्कूल, कॉलेज और कार्यालय तीन दिनों के लिए बंद. भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को संभाली थी G20 की अध्यक्षता. देश के 60 शहरों में G20 से संबंधित करीब 200 बैठकें की गईं आयोजित. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.

India is ready for the G-20 summit. The preparations have been completed. PM Modi is keeping an eye on the system. The G-20 summit will start from tomorrow at Pragati Maidan in New Delhi. Watch the Video to know more.