scorecardresearch

TOP 100 News: Apple के वंडरलस्ट इवेंट में नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज लॉन्च, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

एप्पल के वंडरलस्ट इवेंट में नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज लॉन्च. एप्पल ने लॉन्च किए 4 नए आई फोन. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 pro और 15 Pro Max किए लॉन्च. 5 कलर ऑप्शन. iPhone 15 की शुरुआती कीमत 66 हजार एक सौ 95 रुपए हैं. वहीं iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 74 हजार चार सौ 80 रुपए हैं. इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज, फोन का मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल. इसबार फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

A new series of new iPhones and Apple Watch launched at Apple's Wonderlust event. Apple launched 4 new iPhones. iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, and 15 Pro Max. Watch the Video to know more.