scorecardresearch

TOP 100 News: अंतिम चरण में सिल्कयारा सुरंग में 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें

सिल्कयारा सुरंग में 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है. लोहे का स्ट्रक्चर हटाने का काम पूरा हो गया है. लोहे की संरचना को हटाने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया. मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात है. NDRF की 21 सदस्यीय टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल में गई है. श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है. सुरंग के अंदर एक एम्बुलेंस तैनात की गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद भी उत्तरकाशी में मौजूद हैं. बचाव अभियान की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की थी. उत्तरकाशी में टनल में फंसे 41 मजदूर आज किसी भी वक्त सुरक्षित बाहर आ सकते हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमें बेहद सतर्कता से काम कर रही हैं. देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें.

The rescue operation of 41 laborers in the Silkyara Tunnel is in the final stages. The work of removing the iron structure has been completed. The NDRF team is deployed to rescue the workers. A 21-member NDRF team has gone into the tunnel with oxygen cylinders. Watch the Video to know more.