scorecardresearch

TOP 100 News: कल तेलंगाना में शपथग्रहण समारोह, सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेवंत रेड्डी लेंगे सीएम पद की शपथ..देखें बड़ी खबरें

कल तेलंगाना में नए सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा. सुबह करीब साढ़े 10 बजे रेवंत रेड्डी सीएम पद की शपथ लेंगे. LB स्टेडियम में पूरा कार्यक्रम होगा. सीएम पद की शपथ से पहले दिल्ली में रेवंत रेड्डी ने गांधी परिवार से मुलाकात की. दिल्ली में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी आलाकमान के साथ एमपी हार पर मंथन किया. सूत्रों के हवाले खबर है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर्यवेक्षक के नाम जारी करेगी. तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मंथन किया जाएगा. एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. देखें इस वक्त की 100 बड़ी खबरें.

The swearing-in ceremony of the new CM will take place in Telangana tomorrow. Revanth Reddy will take oath as CM at around 10.30 am. The entire program will take place at LB Stadium. Before taking oath as CM, Revanth Reddy met the Gandhi family in Delhi. Watch the Video to know more.