सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे. डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे. पांच दिनों की माथापच्ची के बाद देर रात हुआ फैसला. 20 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह. आज शाम सात बजे बैंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक. केंद्रीय पर्यवेक्षकों भी रहेंगे मौजूद. सूत्रों के मुताबिक ढाई ढाई साल के लिये सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने का प्लान था. लेकिन नहीं माने डीके शिवकुमार. कर्नाटक के चुनावी नतीजे आने के बाद दिल्ली में डेरा डाले हुए थे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार. कई दौर की बैठक के बाद हुआ फैसला. देखें देश की 100 बड़ी खबरें.
Siddaramaiah will be the new CM of Karnataka. DK Shivakumar will become the Deputy CM. There will be a meeting of the Congress Legislature Party in Bangalore today at 7 pm. Central observers will also be present. Watch Achi Baat with Dhirendra Shastri.