scorecardresearch

TOP 100 News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी है वोटिंग, देखें देश की 100 बड़ी खबरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कुल 224 सीटों पर हो रहा है मतदान. दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में होगी कैद. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच जबरदस्त टक्कर. बीजेपी के 224, कांग्रेस के 223 और जेडीएस के 207 उम्मीदवार मैदान में. मतदान में VVPAT का इस्तेमाल. 5 करोड़ 20 लाख मतदाता तय करेंगे 2 हजार 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला. 11 लाख 71 हजार नए वोटर्स पहली बार डाल रहे हैं वोट. वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. भारी संख्या में पुलिसबल और सुरक्षाबलों की तैनाती. 4 लाख मतदान कर्मियों की लगाई गई ड्यूटी. देखें देश की 100 बड़ी खबरें.

Voting is on for the Karnataka assembly elections. Voting is being held on a total of 224 seats. 224 candidates from the BJP, 223 from Congress, and 207 from JDS are in the fray. Watch the video to know more.