scorecardresearch

TOP 25 News: किसानों का 'पंजाब बंद', फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

TOP 25 News: किसानों ने आज 'पंजाब बंद' का एलान किया है. फसलों की एमएसपी के गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर किसानों के आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद है. किसानों के प्रदर्शन के चलते 221 ट्रेनें रद्द हैं. कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. देखें बड़ी खबरें.