उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 11वां दिन है. अभी सिलक्यारा टनल में 41 मजदूर फंसे हैं. प्रशासन मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. ऑगर मशीन से 32 मीटर तक पाइप को डाला गया है. मौके पर 40 एंबुलेंस खड़ी हैं. इमरजेंसी सेवा 108 को भी अलर्ट पर रखा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में 3 से 4 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ मौजूद हैं. सतलुज जल विद्युत निगम और ONGC की टीम मौके पर है. आज राजस्थान में पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. डुंगरपुर और भीलवाड़ा में जनसभाओं को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. देखें आज की बड़ी खबरें.
Today is the 11th day of the rescue operation in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi. Emergency service 108 was also put on alert. 3 to 4 international experts are present in the rescue operation. Watch the Video to know more.