आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी चौथा समन जारी कर सकती है. कल तीसरे समन पर भी ईडी के सामने केजरीवाल पेश नहीं हुए थे. समन पर अरविंद केजरीवाल ने ED को जवाब भेजा है. समन को केजरीवाल ने गैरकानूनी बताया. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने सोशल मीडिया एक्स पर दावा किया कि केजरीवाल के घर आज ईडी की छापेमारी हो सकती है. ईडी के सूत्रों ने केजरीवाल के घर छापेमारी की खबरों को खारिज किया. केजरीवाल और AAP सरकार पर जांच की एक और गाज गिरी. मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट से जुड़े मामले में जांच की सिफारिश एलजी ने कर दी है. देखें बड़ी खबरें.
ED may issue a fourth summons to Aam Aadmi Party convener and Delhi CM Arvind Kejriwal. Yesterday, Kejriwal did not appear before the ED even on the third summons. Watch the Video to know more.