TOP 25 News: एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई. मार्च के महीने में सैलानियों को शानदार सौगात मिली. बर्फ से जम्मू-कश्मीर के गुरेज की वादियां ढकी दिखी. माहौल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं सैलानी. मौसम विभाग ने इस सप्ताह पहाडों के मौसम में और बदलाव की जताई है उम्मीद..अगले सात दिन हो सकती है बर्फबारी और बारिश. देखें खबरें.