जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई तेज कर दी है. बांदीपुरा में हुई मुठभेड़ में एक टॉप लश्कर कमांडर मारा गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल शेख के घर पर बुलडोजर चलाया गया और पुंछ में भी तलाशी अभियान जारी है. वहीं, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह सिंधु जल संधि मुद्दे पर जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत अन्य मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, भारत पहले ही संधि में बदलाव के लिए पाकिस्तान को नोटिस दे चुका है. विदेश मंत्रालय ने भी G20 देशों के राजदूतों को पहलगाम हमले की जानकारी दी है.