पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीती, हर जरूरी कदम उठाएगी सरकार." जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी दोपहर 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई. उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी है और पुंछ में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और करीब 13,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.