ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंचे. पीएम मोदी ने मंच से अपने चुनावी संकल्प पत्र को दोहराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एक बार फिर अपना चुनावी मंत्र दोहराया. उन्होंने कहा कि, आज केरल भी कह रहा है- अबकी बार 400 पार. देखें 25 बड़ी खबरें.
PM Modi is in Kerala today to campaign for the Lok Sabha elections. PM Modi addressed a public meeting in Alathur area in Thrissur, Kerala. Watch the Video to know more.