scorecardresearch

TOP 25 News: चार दिवसीय त्योहार में 36 घंटे का कठोर उपवास भी आरंभ, देखें देश की 25 बड़ी खबरें

TOP 25 News: छठ को सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. चार दिन तक चलने वाले इस खास त्योहार की शुरुआत नहाय खाय से होती है.. इस दिन व्रती महिलाएं पवित्र नदी स्नान करने के बाद पूजा करती हैं. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर अरवा चावल, कद्दू की सब्जी और चने की दाल को प्रसाद के तौर पर बनाया जाता है.