scorecardresearch

इस राज्य में दो साल बाद खुले स्कूल, देखें सभी अच्छी खबरें

कोरोना के चलते दो साल तक बंद रहने के बाद केरल के सभी स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने से बच्चे काफी खुश हैं. जो बच्चे पहले स्कूल आने से कतराते थे अब वे भी खुशी-खुशी स्कूल आ रहे हैं. हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए श्रीनगर में सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही है. अलग-अलग स्थानों पर टीकाकरण कैंप आयोजित किया जा रहा है. इन कैंप में हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस और सीजनल एन्फ्लून्जा का वैक्सीन लगाया जा रहा है. देखें सभी अच्छी खबरें.

All schools in Kerala have been reopened after a gap of two years due to the COVID pandemic. A vaccination drive is being run in Srinagar by the government for the people going on Haj pilgrimage. Watch this video for all the good news.