चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत, टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 44 रन से हराया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला, श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. हार्दिक ने 45, अक्षर ने 42, केएल राहुल ने 23 रन, वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को मिली 2 सफलता... अक्षर, रविंद्र और हार्दिक को 1-1 विकेट. न्यूज़ीलैंड को 250 रन का मिला था लक्ष्य, 205 रन ही बना पाई न्यूजीलैंड की टीम, केन विलियमसन ने 81 खेली रन की पारी.