आज किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन पंजाब पुलिस के अक्शैन के खिलाफ़ एस एएम ने किया. आह्वान 19 मार्च को शंभू और खनौली बॉर्डर पर डटे पंजाब के किसानों को खदेड़ने के खिलाफ़ है. प्रदर्शन इसके बाद 31 मार्च को पंजाब सरकार के मंत्रियों के घरों पर होगा प्रदर्शन. पंजाब सरकार के खिलाफ़ गुस्से में है. किसान बोले मांगे पूरी नहीं होती, हम इस संघर्ष को खत्म नहीं करेंगे एस के एम ने आम आदमी पार्टी शासित पंजाब सरकार पर लगाया आरोप, कहा कॉर्पोरेट ताकत और कॉर्पोरेट समर्थक केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही मान सरकार.