scorecardresearch

गले में तख्ती लटकाए खुद ही एसपी ऑफिस पहुंचा डकैती का आरोपी, किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में डकैती के एक मामले से जुड़ा आरोपी खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंचा गया. गाजीपुर के एसपी ऑफिस में पहुंचे विशाल बिंद नाम के इस आरोपी ने गले में बाकायदा तख्ती लटकाई हुई थी. जिस पर लिखा था कि वो आत्मसमर्पण करने आया है. दरअसल 30 जून को कुछ अपराधियों ने आम से लदे एक वाहन को लूट लिया था. देखें बड़ी खबरें.

In Uttar Pradesh's Ghazipur, an accused in robbery case walked to police and surrendered himself. Watch this video for more such updates.